"this is adsense code" this is analytics code

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में विभिन्न पदों के लिए 21 मई तक करें आवेदन

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022 | Sainik School Jhunjhunu bharti सैनिक स्कूल झुंझुनू में अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए है जिसके लिए भारती का नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया है। सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2022 के लिए TGT, Ward Boy, Music Teacher सहित अलग अलग कुल 11 पदों के लिए नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया है है जिसके लिए आवेदन मांगे गये है। इस भारती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई रखी गई है। सैनिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन रखा गया है जिसके लिए अभियार्थी 21 मई से पहले आवेदन कर सकते है । सैनिक स्कूल रिक्रूटमेंट 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे दी गई है और भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटीफिकेसन अवश्य जाँच ले ।

sainik school jhunjhunu
sainik school recruitment

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022 Vacancy Details

ड्राइवर (कॉन्ट्रैक्चुअल) 1 पद
एलडीसी (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
यूडीसी (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
कार्यालय अधीक्षक (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
वार्ड बॉय (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
काउंसलर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
म्यूजिक टीचर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
आर्ट मास्टर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) (रेगुलर): 2 पद
टीजीटी (जनरल साइंस) (रेगुलर): 1 पद
टीजीटी (जनरल साइंस) (रेगुलर): 1 पद

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022 Application Fees

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2022 के लिए application fees सामान्य ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 रूपये रखा गया है और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रूपये रखा गया है। फॉर्म ऑफलाइन होने के कारण शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना होगा।

cast fee
ओबीसी 500 रूपये
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 250 रूपये

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022 Age Limit

sainik school bharti 2022 के लिए आयु सीमा टीजीटी आर्ट मास्टर म्यूजिक टीचर और काउंसलिंग पद हेतु 21 से 35 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा ऑफिस सुपरडेंट यूडीसी एलडीसी ड्राइवर और वार्ड बाय हेतू आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना 30 जुलाई 2022 के अनुसार की जाएगी।

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022 Selection Process

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्ट लिस्ट करने के बाद लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जायेगा जिसके आधार पर अभियार्थियो को उतीर्ण किया जायेगा ।

Sainik School bharti 2022 important links

पद का नाम सैनिक स्कूल भर्ती
आवेदन तिथि आवेदन शुरू
आवेदन अंतिम तिथि 21 मई 2022
आवेदन फॉर्म download here
ऑफिसियल नोटीफिकेसन click here
ऑफिसियल वेबसाइट click here

Leave a Comment